Wednesday, July 10, 2013

Sawaal hi Sawaal...


It's that time for us..when parents deal with endless questions day-in-day-out.
And we make sure to enjoy this phase..just hope it stays though.


Sawaal Jawaab


वो वक़्त भी क्या वक़्त था
सवालों का छज्जा जवाबों से मिलता
हर मोढ़ पर एक ऑर सवाल इंतज़ार करता
जवाबों में ऑर सवाल ढूंढता
आस पास हो रहे फेर बदल ने
परत दर परत चढ़े अबोध ने
हरप्पा मोहेनजोदरो की सभ्यता की तरह
सवाल कहीं गहराई में दफ़ना दिए
जेबों में भरे सवालों को
किसी जेबकतरे ने चुरा लिया
जहाँ सवालों पर जवाबों की छूट थी
उस दुकान को क्यों बंद कर दिया
Source: Rajesh's Blog.


No comments: